रांची। रांची के खादगढ़ा टीओपी पुलिस ने सात किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों में बिहार के कैमूर निवासी नंदलाल पाल उर्फ नंदन और रोहतास निवासी सोनी कुमारी शामिल है। इनके पास से सात किलो गांजा, दो मोबाइल फोन, आधार कार्ड और 800 रुपये नगद बरामद किए गए।

सीटी डीएसपी के वेंकटेश रमण ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर लोअर बाजार थाना प्रभारी और खादगढ़ा टीओपी प्रभारी भीम सिंह के नेतृत्व में खादगढ़ा बस स्टैंड परिसर के चार नबंर स्टैंड के समीप खड़े सिंह बस के पास छापेमारी की। पुलिस टीम को देखते ही एक लड़की और एक युवक अपने साथ लिए ग्रे कलर के ब्रिफकेस को लेकर अपने को भीड़ में छिपाने का प्रयास करने लगे। इस बीच उपलब्ध पुलिस बल और महिला आरक्षी बल की मदद से भाग रहे युवक एवं युवती को पकड़ा गया। इनके पास से मिले ब्रिफकेस में गांजा का सात पैकेट बरामद हुआ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version