रांची। डोरंडा थाना क्षेत्र के मेकॉन सैटेलाइट पुल के पास एक युवक ने सोमवार को पेड़ से रस्सी के सहारे लटक कर खुदकुशी कर ली । मृतक की पहचान चंदू कुमार झा के रूप में हुई है। वह मूल रूप से बिहार के मधेपुरा का रहने वाला है।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को स्थानीय लोगों ने पुल के पास एक पेड़ पर युवक का शव लटकता देखा। इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहयोग से युवक के शव को पेड़ से नीचे उतारा। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। थाना प्रभारी आनंद किशोर प्रसाद ने बताया कि युवक के पास से मिले पहचान पत्र के आधार पर युवक की शिनाख़्त हुई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version