तीन अपराधी एक अपाचे बाइक पर आये और घटना को दिया अंजाम
जामताड़ा। जामताड़ा में रविवार को हुई एक आपराधिक घटना में बाइक सवार बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी। पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मारने के बाद अफराधी उससे पैसे लेकर फरार हो गये। जानकारी के मुताबिक यह घटना गोविंदपुर-साहिबगंज रोड पर चौकुंदा के नायरा पेट्रोल पंप पर हुई। अपराधियों की संख्या तीन बतायी जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद वहां पहुंची पुलिस ने अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि तीन अपराधी एक अपाचे बाइक पर सवार होकर आये और लूटपाट करने लगे। लूटपाट के दौरान पेट्रोल पंप कर्मचारी जनार्दन माजी पर तीन गोलियां चलायी। एक गोली जनार्दन को लगी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये। मौके पर मौजूद एक बड़े वाहन के ड्राइवर ने शोर मचाया, जिसके बाद बदमाश भाग गये। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता, सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार और एएसआइ संतोष गोस्वामी घटनास्थल पर पहुंचे।
लोगों ने घायल कर्मचारी को इलाज के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस दौरान पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की।