पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 10वीं मैट्रिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट शनिवार दोपहर जारी कर दिया। जिसमें कुल 82.11 फीसदी छात्र सफल घोषित किए गए। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभागार में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने नतीजे की घोषणा की। इस मौके पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ भी मौजूद थे।

बिहार बोर्ड के मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट आज जारी हुआ। इस वर्ष 15.68 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 12 लाख 79 हजार 294 ने सफलता पाई। यानी 82.11 प्रतिशत छात्र मैट्रिक की परीक्षा में पास हुए। समस्तीपुर की छात्रा साक्षी कुमारी सबसे ज्यादा अंक लाकर परीक्षा में शीर्ष पर रहीं।

इस वर्ष टॉप 10 में कुल 123 छात्र हैं। यहां तक कि शीर्ष स्थान पर भी 3 छात्र हैं। इनमें समस्तीपुर की साक्षी कुमारी, पश्चिम चम्पारण के गहिरी की अंशु कुमारी और भोजपुर के रंजन वर्मा हैं। तीनों ने 489 यानी 97.80 प्रतिशत अंक हासिल किया।

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में करीब 15 लाख 85 हजार छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था।इसके लिए राज्य भर में 1677 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

पिछले साल बिहार बोर्ड कक्षा 10 के नतीजों में कुल 4,52,302 छात्रों ने प्रथम श्रेणी हासिल की थी, जिसमें 2,52,846 लड़के और 1,99,456 लड़कियाँ थीं। 5,24,965 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी हासिल की, जिसमें 2,52,121 लड़के और 2,72,844 लड़कियाँ शामिल थीं। कुल 3,80,732 छात्रों ने तृतीय श्रेणी हासिल की, जिसमें 1,66,093 लड़के और 2,14,639 लड़कियाँ शामिल थीं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version