नवादा। बिहार बजट को गरीब विरोधी बताते हुए भाकपा माले की जिला इकाई के आह्वान पर आज नवादा जिले के सभी प्रखंडों में बजट की प्रतियाँ जलाकर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। भाकपा माले के जिला सचिव भोलाराम ने बताया कि बिहार सरकार का बजट पूर्णता गरीब विरोधी है। इस बजट में गरीबों के लिए कोई बेहतर प्रावधान नहीं किया गया। इसके लिए व्यापक आंदोलन की शुरुआत कर दी गई।

भाकपा माले की कौआकोल अंचल इकाई ने गुरुवार को बजट प्रतिरोध मार्च निकाला । यह प्रतिरोध मार्च कौआकोल बाजार से ब्लॉक गेट तक निकाला गया, जहां भाकपा माले के वरिष्ठ साथी दिलीप कुमार ने प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व किया। इस अवसर पर उन्होंने राज्य सरकार द्वारा पेश किए गए बिहार बजट को गरीब,महिला, किसान,नौजवान एवं मजदूर विरोधी बताया।

उन्होंने कहा कि इस बजट में तमाम गरीबों को कर्ज माफी,पांच डिसमिल जमीन और पक्का मकान दिया जाने, महिलाओं को प्रतिमाह 3000 बेरोजगारी भत्ता तथा तमाम नौजवानों को रोजगार की गारंटी एवं शिक्षा में सुधार,तमाम गरीबों को सरकारी मेडिकल के द्वारा इलाज की गारंटी का कोई योजना नहीं पास किया गया है। भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक गेट के पास बजट की प्रतियां भी जलाई। विरोध मार्च में दर्जनों लोग शामिल हुए।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version