भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री का आखिरकार तलाक हो गया है। फैमिली कोर्ट ने आज इस कपल के तलाक पर मुहर लगा दी है। वकील ने कहा ‘तलाक हो चुका है और शादी खत्म हो गई है।’ चहल के वकील को कोर्ट को बताया कि दोनों के बीच 4.75 करोड़ रुपए में सेटेलमेंट हुआ है। चहल ने धनश्री को 2.37 करोड़ रुपए पहले ही दे दिए हैं।

दिसंबर 2020 में दोनों ने शादी की थी, लेकिन ये शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई। जून 2022 से दोनों अलग- अलग रह रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला किया और इस साल 5 फरवरी 2025 को मुंबई के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की थी।

कोर्ट के मुताबिक, दोनों काफी समय से एक-दूसरे से अलग रह रहे थे।युजवेंद्र चहल भारत के सबसे सफल स्पिनरों में से एक हैं। क्रिकेट के साथ-साथ ब्रांड एंडोर्समेंट और इन्वेस्टमेंट से भी चहल की मोटी कमाई होती है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, चहल की कुल संपत्ति करीब 45 करोड़ रुपये के आसपास है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version