अररिया। फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल का शुक्रवार को डीएम अनिल कुमार,एसडीएम शैलजा पांडे को साथ विभिन्न वार्डों और अस्पताल में प्रदत्त सुविधाओं को लेकर औचक निरीक्षण किया।डीएम एसडीएम के साथ बीडीओ संजय कुमार भी मौजूद रहे।डीएम अनिल कुमार ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों,पैथोलॉजी केन्द्र सहित आउटडोर में मरीजों की सुविधा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

डीएम ने मदर न्यू बॉर्न केयर यूनिट का भी निरीक्षण किया और उसे जल्द शुरू करने का निर्देश दिया।डीएम ने अस्पताल परिसर से ही सिविल सर्जन डॉ के.के.कश्यप से बातचीत की और नवजात शिशु और मां के इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल के एमएनसीयू को शीघ्र शुरू करवाने का निर्देश दिया।

मौके पर डीएम अनिल कुमार ने बताया कि मदर न्यूबॉर्न केयर यूनिट शुरू किए जाने का मुख्य उद्देश्य नवजात मृत्यु दर को कम करने और शिशुओं का गुणवत्तापूर्ण देखभाल प्रदान किया जाना है।डीएम ने बताया कि एमएनसीयू एक विशेष देखभाल वाला सेंटर होगा,जहां गंभीर बीमारियों से ग्रसित नवजात शिशुओं को उनकी माता के साथ रखकर इलाज किया जाना है।

जीरो सेपरेशन पद्धति के तहत शिशु को निरंतर गर्माहट,देखभाल और स्तनपान का लाभ प्रदान किया जाना है।फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल प्रबंधन की ओर से अस्पताल में चिकित्सकों की कमी के कारण मदर न्यूबॉर्न केयर यूनिट के शुरू करने में आ रही दिक्कतों के बावत डीएम ने चिकित्सकों की कमी दूर करने की बात कही।डीएम ने अस्पताल प्रबंधन को साफ सफाई के साथ अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर पारदर्शिता बरतते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए।मौके पर चिकित्सक डॉ रेशमा अली,डॉ आशुतोष कुमार आदि मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version