नवादा। नालंदा के जिलाधिकारी ने गुरुवार को भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सरमेरा प्रखंड अन्तर्गत गोपालबाद जमींदारी बाँध एवं धनावाडीह जमींदारी बाँध का स्थलीय जांच किया । जायजा के क्रम में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री बिहार की प्रगति यात्रा के क्रम में की गई घोषणाओं से संबंधित सरमेरा प्रखंड अन्तर्गत गोपालबाद जमींदारी बाँध एवं धनावाडीह जमींदारी बाँध का जीर्णोद्धार कार्य को तीव्र गति से पूर्ण करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

विदित हो कि मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के दौरान नालंदा जिलान्तर्गत घोषणा के तहत सरमेरा प्रखंड अन्तर्गत गोपालबाद जमींदारी बाँध का जीर्णोद्धार कार्य

जिसकी प्राक्कलित राशि-240.63 लाख रुपए है। जमींदारी बांध का निर्माण हो जाने से आस-पास के क्षेत्रों में बाढ़ आने की संभावना नगण्य हो जाएगी। इस योजना से मीरनगर एवं केनार पंचायत के लगभग 15000 परिवार तथा 75000 जनसंख्या लाभान्वित होगी। दूसरी ओर सरमेरा प्रखंड अन्तर्गत धनावांडीह जमींदारी बाँध का जीर्णोद्धार कार्य जिसकी प्राक्कलित राशि-265.11 लाख रुपए है। जमींदारी बांध का निर्माण हो जाने से आस-पास के क्षेत्रों में बाढ आने की संभावना नगण्य हो जाएगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version