भागलपुर। गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से जिले के बिहपुर प्रखंड के कोसी पार गोविंदपुर-मुसहरी और कहारपुर के कटाव विस्थापितों के पुर्नवास का मुद्दा बिहपुर विस के भाजपा विधायक ईं शैलेंद्र ने गुरुवार को बिहार विधानसभा के सदन में उठाया।

विधायक ने कहा कि विस्थापितों को अभी तक बसावट के लिए जमीन आवंटित नहीं किया गया है। 2015 से ही कुल 327 विस्थापित परिवार बिहपुर में रेलवे की जमीन पर और अन्य जगह जैसे-तैसे रहने को विवश है, जिसमें वर्ष 23-22 में केवल 80 और वर्ष 24-25 में 50 यानि कुल 130 विस्थापित को ही जमीन का पर्चा मिला है। इधर रेलवे के द्वारा बार बार इन्हें जगह खाली करने के लिए नोटिस दिया जाता है। शेष बचे कुल 197 विस्थापितों के लिएं विधायक श्री शैलेंद्र ने जल्द से जल्द बसावट के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग किया।

इस पर राज्य के राजस्व और भमि सुधार मंत्री ने सदन में कहा कि शेष बचे विस्थापितों के बसावट के लिए जमीन खोजा जा रहा है। जमीन मिलते ही इसकी समीक्षा कर उन्हें जमीन उपलब्ध करा दिया जाएगा। इससे पूर्व विधायक श्री शैलेंद्र ने बुधवार को निर्माणाधीन वीरपुर-बिहपुर एनएच 106 सडक सह पुल के लिए बिहपुर अंचल में अधिग्रहित जमीन के मुआवजा राशि से वंचित रैयतों और किसानों का मुद्दा उठाया। उक्त मांग उठाने पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रो.गौतम, बिहपुर विस भाजपा बीएलए वन ई.कुमार गौरव, मंडल अध्यक्ष दिलीप, ब्रजेश चौधरी, अजय उर्फ माटो आदि ने जन सरोकार से जुड़ा अहम मुद्दा बताते हुए विधायक के पहल की सराहना किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version