अररिया। अररिया जिले के विभिन्न मस्जिदों और ईदगाह में ईद की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई।मौके पर भारी संख्या में ईदगाह मैदान में ईद की नमाज अदा करने के लिए नमाजियों को भीड़ उमड़ी।ईद को लेकर शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुबह से ही लोगों में खुशी का माहौल दिखा।रात में ईद के चांद के दीदार के साथ ही एक दूसरे को बधाई देने वालों का तांता लग गया।सुबह से ही नए कपड़े पहन छोटे-छोटे बच्चों के साथ ईदगाह मैदान एवं मस्जिद की ओर ईद की नमाज के लिए जाते हुए लोग नजर आए।ईद को लेकर जिले में सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई।ईदगाह सहित विभिन्न मस्जिद मदरसों के पास दंडाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारियों और बलों की प्रतिनियुक्ति रही।
ईद के मौके पर फारबिसगंज में काफी रौनक देखी गई।शहर के काली मेला के समीप अवस्थित ऐतिहासिक करबला ईदगाह मैदान, किरकिचिया पंचायत के कूढ़ेली ईदगाह, हरिपुर ईदगाह,भागकोहेलिया पंचायत के मियां हाट के समीप अवस्थित ईदगाह, सैफगंज ईदगाह सहित अन्य ईदगाह के अलावा शहर के अहले सुन्नत मदीना जामा मस्जिद गुदरी मुहल्ला, जामा मस्जिद पोखर बस्ती में मुस्लिम भाईयों ने ईद उल फितर ईद की नमाज बड़े ही अकीदत के साथ अदा की। ऐतिहासिक करबला ईदगाह के मैदान में शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रो से बड़ी संख्या में मुस्लिम भाईयों ने पहुंच कर ईद उल फितर ईद की नमाज अदा की व नामज अदा करने के बाद अल्लाह के सामने हाथ फैला कर सुख समृद्धि, अमन,शांति आपसी भाईचारा, हर प्रकार के जमीनी व आसमानी बलाओ से बचाने के लिए दुआएं की।
ईदगाह करबला मैदान में हिदू भाई के अलावा शहर के जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों ने पहुंचकर ईद उल फितर ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान लोगों में गंगा जमुनी तहजीब का नजारा देखने को मिला। नमाज अदा करने से पूर्व ही कई हिदू लोग एवं जनप्रतिनिधि इदगाह करबला के मुख्य गेट के पास खड़े नजर आए। जैसे ही लोग नमाज अदा करते बाहर निकलने शुरू हुए हिदू समाज के लोग एक दूसरे को गले मिलकर बधाई देते हुए ईद की मुबारकबाद दी।
इस मौके पर मुख्य रूप से एसडीओ शैलजा पांडे,डीएसपी मुकेश कुमार साहा, नप के कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह ,थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह,मुख्य पार्षद वीणा देवी, सहित अन्य मौजूद थे।