खूंटी। खूंटी जिले के ग्रामीण इलाकों में जंगली हाथियों का खूनी खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक जंगली हाथी ने रविवार की रात लगभग एक बजे जरिया गढ़ थाना के नागड़ा गांव निवासी 33 वर्षीय उमेश बारला को घर से घसीट कर निकाल लिया और पैरों से कुचलकर मार डाला। उमेश का चार वर्ष का एक बेटा है।
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी नागड़ा गांव पहुंचे और मृतक के स्वजनों को तत्काल सहायता राशि दी। जरिया गढ़ थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
सोमवार को जिला परिषद सदस्य ज़ोरोंग आइन्द, भजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष विनय गुप्ता सहित कई लोग उनके गांव पहुंच कर घटना की जानकारी ली। जिला परिषद सदस्य ने डीएफओ खूंटी से दूरभाष पर बात कर पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस घटना से ग्रामीणों में काफी रोष है। लोगों का कहना है कि वन विभाग सिर्फ खानापूर्ति करता है। ग्रामीणों का कहना कि फसल आदि भी बर्बाद होती है, तो वन विभाग द्वारा किसी प्रकार का कोई मुआवजा नहीं दिया जाता है। महीनों तक लोग विभाग की कार्यालय का चक्कर काटते रहते हैं, पर विभाग की तरफ से कोई सहयोग नहीं मिलता है। नीलाम्बर सिंह, रामलखन सिंह, नारायण नायक सहित काफी संख्या में ग्रामीण मृतक के घर पहुंचे।