रांची। मंगलवार को सदन में विधायक राज सिन्हा ने कहा कि सूक्ष्म और लघु उद्योगों में 34,000 रोजगार की कमी आयी है। प्रोक्योरमेंट पॉलिसी के तहत राज्य सरकार झारखंड के कुटीर उद्योगों से समानों की खरीद नहीं हो रही है। जबकि नियम छोटे उद्योगों से 25 % माल खरीदने का है। छोटे-छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार जमीन उपलब्ध नहीं करा रही है। इस पर उद्योग मंत्री संजय यादव ने सदन में कहा, अभी तो सरकार के केवल तीन माह ही हुए हैं, समय दीजिए, राज्य में सूक्ष्म और लघु उद्योगों को हम बढ़ावा देंगे। जरूरत होगी तो प्रोक्योरमेंट पॉलिसी में भी होगा बदलाव भी करेंगे।