रोहतक। कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल हत्याकांड में पुलिस ने रविवार देररात दिल्ली से एक युवक को गिरफ्तार किया है। सांपला पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि पुलिस जांच में युवक और हिमानी की फोन डिटेल सामने आई है।

सांपला थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित युवक बहादुरगढ़ के एक गांव का रहने वाला है। वह हिमानी के संपर्क था। पुलिस पूछताछ में जुटी है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि हिमानी उसे ब्लैकमेल कर रही थी। इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी। इसके अलावा युवक के फोन की लोकेशन भी हिमानी के घर के आसपास की मिली है।

पुलिस ने रविवार को कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल के शव का पोस्टमार्टम करवा दिया था। उसकी मां सविता ने शव लेने से इनकार कर दिया। मां कहना है कि जब तक सभी आरोपित गिरफ्तार नहीं होंगे, तब तक शव नहीं लेंगे और न ही अंतिम संस्कार करेंगे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version