रांची। जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने कहा कि झारखंड सरकार का यह बजट निराशाजनक है। यह अबुआ नहीं बबुआ बजट है। सरकार ने 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा था, लेकिन बजट में इस योजना का जिक्र तक नहीं है।

जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार साेमवार काे सरकार के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्हाेंने कहा कि राज्य सरकार का यह बजट निराश करने वाला है। बजट में युवाओं के लिए कुछ नहीं है। राज्य में बेरोज़गारी और ग़रीबी कैसे ख़त्म होगी, इस पर कुछ ख़ास प्लान देखने को नहीं मिला। उन्हाेंने कहा कि 5जी के जमाने में काराओं में मोबाइल फ़ोन उपयोग रोकने के लिए 4जी जैमर के क्रय का कोई औचित्य नहीं है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version