रांची। बाबूलाल मरांडी के बीजेपी के विधायक दल का नेता चुने जाने और पार्टी की ओर से इसकी सूचना स्पीकर को दे दिये जाने के बाद विधानसभा में उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। इस बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से केंद्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार पांडेय ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने बीजेपी के अंदर विधायक दल के नेता बनने के लिए अंतर्कलह और विधायक दल की बैठक में चंपाई सोरेन, सीपी सिंह की अनुपस्थिति पर सवाल खड़े किये हैं।

झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने मीडिया से कहा कि बीजेपी के विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन औ विधायक सीपी सिंह मौजूद नहीं थे। मनोज कुमार पांडेय ने आरोप लगाया कि बीजेपी में कई विधायकों को चुप कराकर बाबूलाल मरांडी को विधायक दल का नेता घोषित किया गया है।

पार्टी को एकजुट रखना उनके लिए बड़ी चुनौती : मनोज पांडेय
झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार पांडेय ने बाबूलाल मरांडी को विधायक दल का नेता बनने पर बधाई दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से पार्टी के दो शीर्ष विधायक चंपाई सोरेन और सीपी सिंह को बैठक से दूर रखा गया, उससे साफ है कि आने वाले दिनों में बीजेपी विधायक दल को एकजुट रखना उनके लिए बड़ी चुनौती होगी।

सर्वसम्मति से बाबूलाल मरांडी को चुना गया है नेता: डॉ मंजू कुमारी
मनोज पांडेय के आरोपों पर पलटवार करते हुए जमुआ से बीजेपी विधायक डॉ मंजू कुमारी ने कहा कि झामुमो का आरोप गलत है। विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से बाबूलाल मरांडी को अपना नेता चुना है। उन्होंने माना कि कल भाजपा विधायक दल की बैठक में चंपाई सोरेन और सीपी सिंह मौजूद नहीं थे लेकिन इसकी असल वजह नाराजगी नहीं बल्कि उनका व्यक्तिगत कारण है।

6 मार्च को बाबूलाल मरांडी के नाम पर लगी थी अंतिम मुहर: बीजेपी
बीजेपी विधायक दल का नेता चुनने के लिए बीजेपी नेतृत्व ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और डॉ के लक्ष्मण को पर्यवेक्षक नियुक्त किया था। 6 मार्च 2025 को प्रदेश बीजेपी कार्यालय में बीजेपी विधायक दल की बैठक में बाबूलाल मरांडी को विधायक दल का नेता चुना गया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version