रांची। झारखंड विधानसभा में गुरुवार को अंतरराज्यीय बॉर्डर में कॉमर्शियल वाहनों के लिए चेक पोस्ट का मामला उठा। गांडेय की विधायक कल्पना मूर्मू सोरेन ने ध्यानाकर्षण के माध्यम से इसे सदन में उठाया। कल्पना सोरेन ने कहा कि पिछले 7-8 सालों से यह बंद है जिससे राज्य के राजस्व का नुकसान हो रहा है।

मंत्री दीपक बिरुआ ने तीन माह में शुरू करने का दिया आश्वासन
कल्पना सोरेन के ध्यानाकर्षण पर जवाब देते हुए मंत्री दीपक बिरुआ ने सदन को बताया कि विभाग जल्द व्यवस्था फिर से शुरू करेगा। उन्होंने सदन को बताया कि ये प्रावधान 2017 से ही बंद था। आने वाले तीन माह में इसे फिर से शुरू किया जायेगा। इसी पर वित और संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि विधायक कल्पना मूर्मू का ध्यानाकर्षण राज्य के हित से जुड़ा हुआ है। राजस्व से भी जुड़ा हुआ है। इसलिए इसे जल्द ही शुरू किया जायेगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version