खूंटी । तोरपा विधानसभा क्षेत्र के झामुमो विधायक सुदीप गुड़िया चुनाव जीतने के बाद अपने क्षेत्र की समस्या के लिए लगातार प्रयासरत है। विधानसभा में क्षेत्र के समस्या को उठाने के लिए उन्होंने मंगलवार की मध्यरात्रि में शून्य काल के लिए प्रश्न डाला।

इस संबंध में विधायक ने कहा कि उनका प्रयास है कि तोरपा विधानसभा क्षेत्र राज्य का सबसे विकसित क्षेत्र बने। उनके विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले लोग भी स्वीकार करते हैं कि चुनाव जीतने के बाद से ही वे लगातार गांवों का दौरा कर रहे और जनसमस्याओं की जानकारी लेकर उनके निराकरण का प्रयास कर रहे हैं। एक ग्रामीण ने कहा कि विधायक सुदीप गुड़िया प्रत्येक दिन अपने विधानसभा क्षेत्र के किसी न किसी प्रखंड का लगातार दौरा कर क्षेत्र की जनता से रू ब रू हो रहे हैं। सुदीप गुड़िया की जहां भी सभा होती है वहीं जनता दरबार लग जाता है।

व्यस्ततम कार्यक्रमों में भी क्षेत्र की आम जनता से वे स्वयं मिलते हैं उनसे उनका हालचाल और समस्या जानने का प्रयास करते हैं।

विधायक ने कहा, मैं आपका भाई, आपका बेटा बन क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए दिन-रात काम करूंगा। जब भी मेरी जरूरत पड़े, आपके लिए मैं सदैव हाजिर हूं। विधायक कहते हैं सभी ग्रामीण अपने सुख दुःख की जानकारी उन्हें दें, ताकि वे उनकी समस्याओं का हो सके। विधानसभा क्षेत्र के हर विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति, सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो, इसके लिए भी लगातार प्रयासरत हूं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version