कोडरमा। कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ढाब में मंगलवार रात चोरों ने एसबीआई एटीएम मशीन की चोरी कर ली है।
मिली जानकारी के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ढाब शाखा से सटे एटीएम में लगे शटर के ताले को रात के करीब 12 बजे गैस कटर की सहायता से काट दिया और उसमें रखे एटीएम मशीन को लेकर भाग खड़े हुए।

हालांकि इस दौरान मशीन के अपने जगह से अलग होने पर सायरन बजनी शुरू हो गई, लेकिन उसकी आवाज धीमी होने के कारण आसपास के लोगों को इसकी आवाज सुनाई नहीं पड़ी। इधर पड़ोस के लोग की जब नींद खुली और उन्होंने सायरन की आवाज सुनी तो एटीएम के पास पहुंचे और देखा कि एटीएम का शटर खुला हुआ है और एटीएम मशीन गायब है। उनलोगों ने इसकी सूचना चंदवारा थाना को दी। इसके पश्चात चंदवारा थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए।

मामले की जानकारी देते हुए चंदवारा थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार ने बुधवार को बताया कि देर रात सूचना मिलने के पश्चात हमलोग मौके पर पहुंचे। वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना देते हुए टेक्निकल टीम की मदद से जांच पड़ताल की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। मामले का जल्द ही उद्भेदन कर लिया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त एटीएम मशीन में मंगलवार को ही बैंक द्वारा कैश रखा गया था। बताया जा रहा है कि लगभग 10 लाख रुपए एटीएम में थे।

एटीएम से सटे एक कपड़े की दुकान के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पाया गया कि एक काले रंग के स्कॉर्पियो से तीन की संख्या में अज्ञात लोग आए और एटीएम की तरफ गए।

स्कॉर्पियो रात के 12 बजकर 50 मिनट पर एटीएम के पास पहुंची और घटना को अंजाम देकर वापस 1 बजकर 4 मिनट पर वहां से फरार हो गए। इस पूरी घटना को अंजाम देने में उन्हें महज 12 मिनट ही लगे। इधर इस घटना के पश्चात हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत बरसोत में भी ठीक इसी प्रकार की घटना को अज्ञात चोरों द्वारा अंजाम दिया गया है। जहां चोरों ने एटीएम का शटर तोड़कर उसमें लगे ताले को गैस कटर से काटते हुए एटीएम मशीन को ले भागा है। चंदवारा पुलिस को संदेह है कि उक्त घटना और चंदवारा के ढाब में घटी घटना को अंजाम देने वाले एक ही लोग हैं। क्योंकि वहां पर भी काले रंग के स्कार्पियो से ही तीन की संख्या में लोग पहुंचे थे और चोरी की घटना को अंजाम दिया था। बुधवार को बरही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजित कुमार विमल और बरही थाना प्रभारी आभास कुमार भी मौके पर पहुंचे और मामले की तहकीकात में जुट गए हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version