अररिया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटरमीडिएट के कला,वाणिज्य और विज्ञान संकाय का परीक्षा फल घोषित किया गया।इंटरमीडिएट वाणिज्य में जिले के फारबिसगंज की निधि शर्मा ने 470 अंक लाकर चौथा स्थान हासिल की।फारबिसगंज कॉलेज की छात्रा निधि शर्मा ने कोचिंग के साथ सेल्फ स्टडी के बदौलत यह उपलब्धि हासिल की।निधि की इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है और उसे बधाई देने वालों का घर पर तांता लगा हुआ है।

फारबिसगंज सुभाष चौक वार्ड संख्या एक निवासी जगन्नाथ शर्मा और सीमा देवी की छोटी बेटी निधि शर्मा बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज रही।दो भाई और दो बहनों में छोटी निधि ने विपरीत परिस्थिति में भी अपनी पढ़ाई के सिलसिले को जारी रखा और अंततः इंटरमीडिएट वाणिज्य में सूबे में 470 अंक लाकर चौथा स्थान हासिल की।उनके पिता को हार्डवेयर की दुकान है,जबकि उनके दादा गंभीरी शर्मा लकड़ी के कारोबार से लंबे समय से जुड़े रहे।

निधि की इस कामयाबी से घर में जश्न का माहौल है।बड़े भाई सौरभ शर्मा,छोटा भाई हरेंद्र शर्मा,बहन खुशबू शर्मा सहित निधि के चाचा बीरेंद्र शर्मा,पिता जगन्नाथ शर्मा,मां सीमा देवी घर पर बधाई देने के लिए आने वालों के आवभगत में लगी रही।घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।निधि की इस कामयाबी से परिजन काफी खुश हैं और उनकी पढ़ाई को आगे जारी रखने के लिए हरसंभव मदद करने की बात कर रहे हैं।

मौके पर मौजूद निधि शर्मा ने बताया कि उन्होंने रूटीन बेसिस पर पढ़ाई की।उन्होंने सेल्फ स्टडी को अपना हथियार बनाया और लग्न के साथ एकाग्र मन से आने वाले हरेक समस्या का निदान किया।उन्होंने बताया कि प्रॉब्लम सॉल्व करने में उसे कॉमर्स सेंटर के अयूब खान का काफी सकारात्मक सहयोग मिला।उन्होंने सेल्फ स्टडी के साथ कॉमर्स सेंटर में कोचिंग लेने की बात करते हुए आगे चार्टड अकाउंटेंट की पढ़ाई करने को अपना ध्येय करार दिया।

मौके पर मौजूद अयूब खान ने कहा कि निधि शर्मा में लग्नशीलता थी और वह ध्यान के साथ विषय वस्तु को समझने के साथ ही उस पर डिस्कसन करती थी।प्रॉब्लम को समझकर ही उसे बार बार सॉल्व करती थी,जो अन्य छात्र छात्राओं से उन्हें अलग बनाया।उन्होंने लगातार छठा साल कॉमर्स में कोचिंग के छात्र छात्राओं का परफॉर्मेंस जिला से लेकर स्टेट लेवल पर होने की बात कही।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version