नागपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नागपुर के दौरे पर हैं। इस बार वे दीक्षा भूमि गए और महापुरुष डॉ. आंबेडकर और तथागत गौतम बुद्ध को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उनके साथ मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं बाबा साहब डा. आंबेडकर के पंचतीर्थों में से एक, नागपुर कि दीक्षा भूमि पर आने के सौभाग्य से अभिभूत हूं। इस पवित्र स्थान के वातावरण में बाबासाहेब के सामाजिक सद्भाव, समानता और न्याय के सिद्धांतों को आसानी से अनुभव किया जा सकता है। दीक्षा भूमि हमें गरीबों, वंचितों और जरूरतमंदों को समान अधिकार और न्याय दिलाकर आगे बढ़ने की ऊर्जा देती है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस अमर युग में हम डा. आंबेडकर की शिक्षाओं और मूल्यों का पालन करेंगे। यह देश को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। मोदी ने कहा कि विकसित और समावेशी भारत का निर्माण ही बाबा साहब को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।