छह आरोपियों की गिरफ्तारी पर सरकार को घेरा
पटना। बिहार विधानसभा में सोमवार को वित्त मंत्री और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा बजट पेश करने से पहले विधानसभा की कार्यवाही के दौरान कई अहम मुद्दे उठाए गए। इनमें से एक प्रमुख मामला था राजेश हांसदा हत्याकांड का, जिसे सीपीआई(एम) के विधायक अजय कुमार ने उठाया। उन्होंने मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव से सवाल करते हुए कहा कि राजेश हांसदा की हत्या में 10 लोग अभियुक्त बनाए गए थे, जिनमें से दो की गिरफ्तारी हो चुकी है। लेकिन छह आरोपी अभी भी खुले घूम रहे हैं।

अजय कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि राजेश हांसदा की विधवा पत्नी को धमकियां दी जा रही हैं, जिसमें उन्हें केस वापस लेने के लिए कहा जा रहा है, वरना उन्हें भी राजेश हांसदा की तरह हत्या का शिकार होना पड़ेगा। इस पर विधायक ने सरकार से सवाल किया कि जिन छह आरोपियों के खिलाफ धमकियां दी जा रही हैं, उनकी गिरफ्तारी कब तक होगी?

मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने जवाब देते हुए कहा कि धमकियां देने की जांच की जाएगी और अगर सही सबूत मिले तो कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद विधायक अजय कुमार ने गृह विभाग पर निशाना साधते हुए पूछा कि बाकी छह आरोपियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है? क्या उन्हें बरी कर दिया गया है?

इस पर मंत्री ने दोबारा जवाब दिया कि एफआईआर में कई नाम होते हैं, लेकिन जिनके खिलाफ सबूत मिलेंगे, उन पर ही कार्रवाई की जाएगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version