नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया, हुंडई और होंडा कोर्स के बाद अब ऑटो निर्माता रेनॉल्ट इंडिया ने भी अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा कि वह अप्रैल से अपने पूरे मॉडल रेंज की कीमतों में 2 फीसदी तक की वृद्धि करेगी। फरवरी, 2023 के बाद यह पहली मूल्य वृद्धि है।
रेनॉल्ट इंडिया ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी की सीमा मॉडल और वेरिएंट पर निर्भर करेगी। कंपनी ने बताया कि यह निर्णय उत्पादन लागत में वृद्धि के बीच लिया गया है, जिसे कंपनी काफी समय से झेल रही है।
वाहन निर्माता कंपनी रेनॉल्ट इंडिया के कंट्री सीईओ और एमडी वेंकटराम ममिलापल्ले ने कहा, “कीमतों को लंबे समय तक बनाए रखने के हमारे सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद इनपुट लागत में निरंतर वृद्धि ने इस मूल्य समायोजन को आवश्यक बना दिया है।” उन्होंने कहा, “कंपनी लंबे समय से ग्राहकों को सहायता देने के लिए इन लागतों को वहन कर रही है, लेकिन सर्वोत्तम गुणवत्ता और अभिनव उत्पाद प्रदान करना जारी रखने के लिए, मूल्य संशोधन अपरिहार्य हो गया है।”
उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया और होंडा कार्स समेत कई कार निर्माताओं ने बढ़ती इनपुट लागत का हवाला देते हुए अप्रैल महीने से अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की थी।