वाशिंगटन। संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की की फोन पर हुई बातचीत को ‘द व्हाइट हाउस’ ने शानदार बताया है। इस दौरान जेलेंस्की ने रूस से युद्ध समाप्त करने के प्रयासों के तहत 11 मार्च को जेद्दा में यूक्रेन और अमेरिका के अधिकारियों की बैठक के लिए ट्रंप का आभार जताया। अमेरिका राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस ने सेक्रेटरी मार्को रुबियो और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) माइक वाल्ट्ज का वक्तव्य जारी किया। इसमें कहा गया कि दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ने युद्ध को समाप्त करने की दिशा में आगे बढ़ने में महत्वपूर्ण रूप से मदद की।
‘द व्हाइट हाउस’ ने दोनों देशों के नेताओं की बातचीत के बाद 19 मार्च को यह वक्तव्य जारी किया। इसमें कहा गया कि जेलेंस्की ने इस बात पर खुशी जताई कि कीव के अनुरोध पर संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने जेवलिन मिसाइलें प्रदान की। इस बातचीत में ट्रंप और जेलेंस्की ने इस बात पर सहमति व्यक्त की कि यूक्रेन और अमेरिका युद्ध को समाप्त करने के लिए संयुक्त रूप से काम करेंगे। जेलेंस्की ने माना कि राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में युद्ध क्षेत्र में स्थायी शांति संभव है।
वक्तव्य में कहा गया कि ट्रंप ने जेलेंस्की को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हुई बातचीत के प्रमुख मुद्दों की जानकारी दी। साथ ही युद्ध विराम के सिरे चढ़ने से पहले कुर्स्क में स्थिति की समीक्षा करने का आश्वासन दिया। जेलेंस्की ने यूक्रेन के नागरिकों की सुरक्षा के लिए उनसे अतिरिक्त वायु रक्षा प्रणाली (पैट्रियट मिसाइल प्रणाली) उपलब्ध कराने का आग्रह किया। चर्चा के आखिर में दोनों नेताओं ने फिलहाल आंशिक युद्धविराम पर भी सहमति व्यक्त की। कहा गया है कि काला सागर तक युद्ध विराम बढ़ाने पर चर्चा के लिए दोनों देशों के तकनीकी अधिकारी जल्द ही सऊदी अरब में मिलेंगे।