पलामू। शहीदे आज़म भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शहादत समारोह समिति पलामू के जरिये रविवार को डालटनगंज के कचहरी चौक से प्रभात फेरी निकाली गई।

प्रभात फेरी महात्मा गांधी रोड होते हुए शहीद भगत सिंह चौक पर पहुंची, जहां समिति के वरिष्ठ सदस्यों और इंडियन पीपुल्स थियेटर एसोसिएशन(इप्टा )के कलाकारों ने श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर समिति की वरिष्ठ सदस्य शीला श्रीवास्तव, अहिल्या गिरी, वैजयंती गुप्ता, वीणा कुमारी, शालिनी श्रीवास्तव, चंदा झा सहित अन्य व्यक्तियों ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की।

इसके बाद इप्टा के कलाकारों ने ‘शहीदों ले लो मेरा सलाम’ और ‘फांसी का झूला झूल गया मस्ताना भगत सिंह’ जैसे देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। इन गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुति के बाद इप्टा के राष्ट्रीय सचिव शैलेंद्र कुमार ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान को याद करते हुए कहा कि भगत सिंह का विचार था कि धार्मिक भेदभाव को समाप्त करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को ‘इंसान’ के रूप में देखना चाहिए, न कि किसी धर्म विशेष के व्यक्ति के रूप में। वहीं, शत्रुघ्न शत्रु ने कहा कि वर्तमान समय में भगत सिंह के विचार पहले से भी अधिक प्रासंगिक हैं।

प्रभात फेरी में शामिल लोगों ने हाथों में तख्तियां और पोस्टर लेकर ‘शहीदे आज़म भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव अमर रहें’, ‘इंकलाब जिंदाबाद’, ‘साम्राज्यवाद का नाश हो’ जैसे गगनभेदी नारे लगाए। इस आयोजन में नसीम की बैंड पार्टी और अभिषेक विश्वकर्मा के नौजवानों के दल ने जोश भरने का कार्य किया। इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version