मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीएम स्टालिन की परिसीमन पर बैठक का किया समर्थन
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन द्वारा बुलायी गयी परिसीमन से संबंधित बैठक का समर्थन किया है। साथ ही उन्होंने परिसीमन के माध्यम से सिर्फ जनसंख्या के आधार पर विधानसभा या लोकसभा सीटों को सीमित करने पर सवाल उठाये हैं। झारखंड में जारी बजट सत्र के दौरान विधानसभा में परिसीमन का मुद्दा उठाया गया है।
सीएम ने क्या किया है ट्वीट
हेमंत सोरेन ने ट्विट कर कहा है कि, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन द्वारा शनिवार को परिसीमन से संबंधित मुद्दे को लेकर बुलायी गयी बैठक का मैं स्वागत करता हूं। परिसीमन सिर्फ जनसंख्या के आधार पर सीमित करना निष्पक्ष और न्यायसंगत नहीं हो सकता है।