कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस को पत्र लिखकर मालदा जिले के मोथाबाड़ी में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की तैनाती की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस इलाके में हिंदुओं पर बड़े पैमाने पर हमले किए गए हैं और राज्य सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है।

शुभेंदु अधिकारी ने पत्र में लिखा, “27 मार्च 2025 को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक विशेष समुदाय के उपद्रवियों के एक बड़े समूह ने सनातनी हिंदुओं को निशाना बनाकर उन पर भीषण हमला किया। यह शर्मनाक घटना पश्चिम बंगाल में पूरी तरह से कानून व्यवस्था की विफलता को दर्शाती है।”

उन्होंने राज्यपाल से आग्रह किया कि इस हमले को देखते हुए तुरंत केंद्रीय बलों की तैनाती सुनिश्चित की जाए ताकि हिंदुओं को सुरक्षा मिल सके।

मीडिया से बातचीत में शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि मोथाबाड़ी में उपद्रवी पूरी तरह से हिंसा पर उतारू थे। उन्होंने कहा, “वे बेकाबू होकर लूटपाट, तोड़फोड़ और हमले कर रहे थे। उनके निशाने पर हिंदू थे। इसलिए मुझे लगता है कि सीएपीएफ की तैनाती ही एकमात्र उपाय है। राज्य पुलिस पूरी तरह असहाय दिखी, वे सिर्फ हाथ जोड़कर विनती करते रहे और उपद्रवी मुख्य सड़कों पर कब्जा कर खुलेआम वाहनों में तोड़फोड़ करते रहे।”

शुभेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वे “तुष्टिकरण की राजनीति” के जरिए “ग्रेटर बांग्लादेश” बनाने की साजिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, “मैं इस मामले को अंत तक देखूंगा। मैं इन उपद्रवियों को कानूनी तरीके से जवाब देना जानता हूं, जैसा कि मैंने पहले भी बंगाल के अन्य इलाकों में किया है।”

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version