फिरोजाबाद। मक्खनपुर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक स्लीपर बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। उसमें सवार पश्चिम बंगाल के 20 तीर्थयात्री घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि बस में करीब 74 सवारियां थी। यह सभी पश्चिम बंगाल के उत्तरी परगना जिले के रहने वाले हैं, जो दो मार्च को तीर्थ यात्रा पर निकले थे। प्रयागराज व उसके आसपास जिलों में तीर्थ स्थलों पर घूमने के बाद सभी लोग बस से आगरा जा रहे थे, तभी वह हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मौके से क्रेन के माध्यम से दुर्घटनाग्रस्त बस को सड़क से हटवाकर यातायात को चालू करवाया है। सभी घायलों का इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में चल रहा है। साथ ही उनके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version