रांची। विधानसभा में बुधवार को उस समय असहज स्थिति पैदा हो गयी जब सत्ता पक्ष के विधायकों ने सरकार से कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर के विरुद्ध एफआइआर करने और दंडित करने के मुद्दे पर एकजुट हो गये। कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने धरना पर बैठने की धमकी दे दी। स्पीकर ने कहा कि वह तो अब नियमन देंगे। मामला पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के स्वर्णरेखा परियोजना के अधीन कार्य प्रमंडल में अवैध खाता खोलकर करोड़ों रुपये की फर्जी निकासी का था। प्रदीप यादव ने प्रश्न काल में इस प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रहे चंद्रशेखर के विरुद्ध एफआइआर करने की मांग कर रहे थे। उनका कहना है था कि वित्त विभाग ने जांच में कार्यपालक अभियंता सहित कई अधिकारियों को दोषी पाया है। लेकिन विभाग ने केवल अपर डिविजन क्लर्क संतोष कुमार के विरुद्ध कार्रवाई की है। अन्य के खिलाफ विभागीय कार्यवाही संचालित की गयी है। यह लीपा-पोती का मामला है। सरकारी धन के लूट को वह बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर एफआइआर नहीं हुआ तो धरना पर बैठेंगे। इससे पहले प्रभारी मंत्री योगेंद्र प्रसाद जांच कर कार्यपालक अभियंता के विरुद्ध कार्रवाई करने का भरोसा सदस्यों को दिलाते रहे। अंत में स्पीकर के हस्तक्षेप पर प्रदीप यादव ने प्रश्न को स्थापित करने तथा एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई करने के मिले आश्वासन पर सहमत हो गये।
एसीबी के तीन काम : रामेश्वर उरांव
रामेश्वर उरांव ने कहा कि बिहार के समय जब एक मुख्यमंत्री ने उनसे पूछा था कि एसीबी का क्या काम है, उन्होंने बताया था एसीबी के तीन काम। किसी को फंसा दो, किसी को धंसा दो और किसी को उबार दो। उरांव ने कहा कि प्रभावशाली लोगों के केस को धंसा दिया जाता है। लेकिन यहां पर कार्यपालक अभियंता के विरुद्ध कार्रवाई होनी ही चाहिए ।
विभाग की नीयत ठीक नहीं: हेमलाल मुर्मू
झामुमो विधायक हेमलाल मुर्मू ने कहा कि इस मामले में केवल संतोष ही दोषी नहीं है। नीयत बता रही है कि विभागीय कार्यवाही के माध्यम से कार्यपालक अभियंता को दोष मुक्त करार दिया जाये। अगर कार्रवाई होती है तो सरकार की ही छवि बनेगी।
कार्यपालक अभियंता को बचाने की साजिश: स्टीफन मरांडी
झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी ने कहा कि कार्यपालक अभियंता पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई। केवल संतोष कुमार पर ही फिर क्यों? कार्यपालक अभियंता को बचाने की साजिश हो रही है
सरकार गंभीर कार्रवाई करे: मथुरा महतो
विधायक मथुरा महतो ने कहा कि सरकार कार्यपालक अभियंता और अन्य दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करे। केवल छोटे-छोटे कर्मियों पर ही कार्रवाई क्यों।
जब सत्ता पक्ष को इतनी मशक्कत करनी पड़ रही है: नवीन जयसवाल
भाजपा विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि विभागीय कार्यवाही के माध्यम से मामले की लीपापोती करने की कोशिश हो रही है उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के इतने बड़े मुद्दे पर जब सत्ता पक्ष को इतनी मशक्कत करनी पड़ रही है तो विपक्ष के मामले में स्वत: समझा जा सकता है।