नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 171.34 अंक यानी 0.22 की तेजी के साथ 76,519.41 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 57.30 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 23,247.95 अंक पर कारोबार कर रहा है।
शेयर बाजार में आज के कारोबार में भी अडाणी समूह के सभी शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। शुरुआती कारोबार में अडाणी ग्रीन एनर्जी 2 फीसदी से अधिक उछाल के साथ सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में शामिल रहा। इसके अलावा अडाणी पावर और अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है।
इसके अलावा एशियाई बाजारों में आज कारोबार में जापान के निक्केई में 0.37 फीसदी की तेजी है। वहीं, हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 1.67 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.68 फीसदी नीचे है।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले गुरुवार को बीएसई का सेंसेक्स 899.02 अंक यानी 1.19 फीसदी उछकर 76,348.06 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 283.05 अंक यानी 1.24 फीसदी बढ़कर 3,190.65 अंक पर बंद हुआ था।