लोहरदगा। साल 2025 में अभी गर्मी का मौसम शुरू ही हुआ है कि यहां वज्रपात की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य ग्रामीण गंभीर रूप से झुलस गए हैं। लोहरदगा में मौसम में बदलाव के बाद वज्रपात की घटना हुई है।

घर लौट रहे थे ग्रामीण, तभी हुआ हादसा
ग्रामीण अपना-अपना काम खत्म कर घर लौट रहे थे। तभी यह भयावह हादसा हो गया। लोहरदगा जिला के कुडू थाना क्षेत्र के जामड़ी तालाब के समीप वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं घटना में तीन लोग झुलस गए हैं। जिनका इलाज कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

कुडू थाना क्षेत्र के जामड़ी गांव निवासी तुलु उरांव कुडू साप्ताहिक बाजार में होटल चलाता था। गुरुवार देर शाम वह होटल बंद कर साइकिल से अपने घर जामड़ी जा रहा था। इसी बीच वज्रपात हो गया। वज्रपात की चपेट में आने से तुलू उरांव गंभीर रूप से झुलस गया।

तुलू उरांव के साथ चल रहे अर्जुन उरांव एक अन्य ग्रामीण और एक मोटरसाइकिल सवार भी वज्रपात की चपेट में आ गये। अर्जुन ने गांव वालों को घटना की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तुलू उरांव, अर्जुन और एक अन्य ग्रामीण को इलाज के लिए कुडू सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद तुलू उरांव को मृत घोषित कर दिया।

वहीं मोटरसाइकिल सवार का ग्रामीणों ने एक दूसरे निजी अस्पताल में इलाज कराया है। मोटरसाइकिल सवार की मोटरसाइकिल काफी देर बाद तक घटना स्थल पर ही पड़ी हुई थी। दो अन्य का इलाज कुडू सीएचसी में चल रहा है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version