सीरम टोली फ्लाइओवर को लेकर सरना समिति सहित कई संगठनों ने किया है बंद का आह्वान
रांची। सीरम टोली फ्लाइओवर को लेकर सरना समिति के कुछ सदस्यों द्वारा 22 मार्च 2025 को रांची बंद और चक्का जाम का आह्वान किया गया है। इसे लेकर जिला प्रशासन ने सख्त चेतावनी जारी की है कि किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि, उपद्रव, तोड़फोड़ या बल प्रयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि प्रशासन को गुप्त सूत्रों से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उपद्रव और तोड़फोड़ की साजिश की सूचना मिली है। इसे देखते हुए प्रशासन ने बंद समर्थकों से शांति बनाये रखने की अपील की है।

शिक्षण संस्थानों और विधानसभा सत्र पर बंद का असर न पड़े : प्रशासन
प्रशासन ने विशेष रूप से यह भी कहा है कि बंद के दौरान विधानसभा सत्र और विभिन्न शिक्षण संस्थानों में हो रही परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की बाधा न डाली जाये। किसी भी व्यक्ति, छात्र, शिक्षण संस्थान के सदस्य या आम नागरिक को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

व्यापारियों और वाहन चालकों को जबरदस्ती बंद कराने पर होगी कार्रवाई
प्रशासन ने सभी व्यापारियों और वाहन चालकों को आश्वस्त किया है कि अगर किसी ने जबरन दुकानें बंद करवाने या यातायात बाधित करने की कोशिश की, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील
जिला प्रशासन ने बंद का आह्वान करने वाले सभी संगठनों और व्यक्तियों से अपील की है कि अगर वे प्रदर्शन करना चाहते हैं, तो सभी गतिविधियां विधिसम्मत और शांतिपूर्ण तरीके से करें। किसी भी प्रकार की हिंसा या सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश न करें।

कानून तोड़ा तो होगी सख्त कार्रवाई
रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने स्पष्ट किया कि अगर कोई व्यक्ति या संगठन इस बंद के दौरान किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि में शामिल पाया जाता है, तो उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

रांची जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और किसी भी आपात स्थिति में पुलिस प्रशासन को तुरंत सूचित करें।

 

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version