रांची। 2011 बैच के आइएएस अधिकारी और रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन की तबीयत बिगड़ गयी है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार निलंबित आइएएस अधिकारी छवि रंजन को तबीयत खराब होने के बाद रिम्स में भर्ती कराया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छवि रंजन में हृदयघात के लक्षण दिखने के बाद उन्हें रिम्स ले जाया गया है।