कोलकाता। दक्षिण 24 परगना जिला अंतर्गत बजबज शाखा के संतोषपुर स्टेशन के पास रविवार सुबह आग लगने से दस झोपड़ियां जलकर राख हो गई। संतोषपुर स्टेशन के पास एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से फ़ैल गई।

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब 7:15 बजे बजबज स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो के पास अचानक आग लग गई। हालांकि रविवार होने के कारण स्टेशन पर यात्रियों की संख्या बहुत अधिक नहीं थी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और चार दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। इंजन के पहुंचने से पहले ही आग फैल गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना के कारण सियालदह-बजबज शाखा पर रेल सेवाएं बाधित रही।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version