कोलकाता। उत्तर 24 परगना जिलांतर्गत चार नम्बर रेलवे गेट के पास भाड़ पट्टी इलाके में शनिवार रात गोली मारकर हत्या की कोशिश करने का मामला सामने आया है। इस घटना में एक दम्पति घायल हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब आठ बजे भाड़ पट्टी इलाके में कुछ बाइक सवार बदमाशों ने अचानक पति-पत्नी को निशाना बनाकर गोलीबारी की। इस घटना में दंपति घायल हो गए। घटना की सूचना बेलघरिया थाने की पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दम्पति को सागरदत्त मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया। उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version