रांची। लोअर बाजार थाना पुलिस ने अफीम तस्करी और अवैध हथियार रखने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान खूंटी निवासी मोहन लोहरा, कुंवर मुंडा और बिरसा मुंडा के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 550 ग्राम अफीम, एक देशी पिस्टल, आठ एमएम की तीन जिंदा गोलियां और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
सिटी एसपी केवी रमन ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बिरसा मुंडा बस टर्मिनल के पास पानी की टंकी के समीप संदिग्ध हालत में घूम रहे तीन युवकों को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उनके पास से अफीम और अवैध हथियार बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने खूंटी से चतरा तक अफीम की तस्करी करने की बात कबूल की है।डीएसपी ने बताया कि सूचना के बाद छापेमारी टीम का गठन किया गया था, जिसमें लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद कुमार, दिवाकर कुमार, भीम सिंह, नवीन कुमार, गौतम कुमार, सलीम अंसारी सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस अब अन्य संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई कर रही है।