रांची। रांची के चुटिया के सिरमटोली सरना स्थल के सामने बनाये गये फ्लाइओवर रैंप को लेकर आदिवासी संगठनों ने हरमू रोड से विधानसभा तक मानव शृंखला बनाकर विरोध दर्ज कराया। उनका कहना था कि सिरमटोली सरना स्थल आदिवासियों का पवित्र स्थल है, जहां हर साल लाखों लोग सरहुल शोभायात्रा में शामिल होते हैं। संगठनों का आरोप था कि राजेंद्र चौक से सिरमटोली तक फ्लाइओवर बनाकर और रैंप तैयार करके इस पवित्र स्थल के सामने वाहनों का आवागमन किया जा रहा है, जिससे आदिवासी धार्मिक गतिविधियों में परेशानी उत्पन्न हो सकती है।

आदिवासी मूलवासी मंच के अध्यक्ष सूरज टोप्पो ने कहा कि हम पिछले दो महीनों से फ्लाइओवर रैंप हटाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार हमारी बातों को नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि आदिवासी धार्मिक स्थल के सामने रैंप हटाने के बजाय ओवरब्रिज को आगे बढ़ाया जाये, ताकि सरहुल शोभायात्रा में किसी प्रकार की समस्या न हो। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष बबलू मुंडा, मुख्य पहान जगलाल पहान, महादेव टोप्पो, मुकेश मुंडा, राकेश मुंडा, अंजन मुंडा, आशीष मुंडा, हेमंत मुंडा, नरेश मुंडा, राजू पहान, मुन्ना हेमरोम, मनीष उरांव, रंजीत उरांव, संदीप उरांव, अक्षत हेमरोम, सुमित टोप्पो सहित सैकड़ों आदिवासी संगठन के लोग शामिल थे।

 

 

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version