कूचबिहार। माकपा की छात्र शाखा एसएफआई और आइसा के सदस्यों ने शनिवार को जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर में पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु का घेराव कर प्रदर्शन किया। इस दौरान कथित तौर पर शिक्षा मंत्री पर हमले के आरोप भी लगे। इसके बाद दिनहाटा में देर रात तृणमूल पर माकपा पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ के आरोप लगे है। बताया जा रहा है की तृणमूल के दिनहाटा शहर ब्लॉक अध्यक्ष विशु धर के नेतृत्व में हमले के विरोध में एक रैली निकाली गई थी।

इस दौरान रैली में शामिल तृणमूल कार्यकर्ताओं ने माकपा के पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ कर दी। माकपा नेता शुभ्रलोक दास का आरोप है कि तृणमूल के गुंडों ने पार्टी कार्यालय की कुर्सियां, मेज और यहां तक कि खिड़कियां और दरवाजे भी तोड़ दिए है। उन्होंने यह भी कहा कि दिनहाटा में यह गुंडागर्दी लंबे समय से चल रही है। थाने से थोड़ी दूरी पर हुई तोड़फोड़ की इस घटना में पुलिस की भूमिका पर भी उन्होंने सवाल उठाए है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version