पूर्णिया। जिले के नगर प्रखंड के असरफ नगर निवासी भुवनेश्वर मेहता ने अपनी निजी सवा दो डिसमिल जमीन श्री राम-जानकी मंदिर असरफ नगर को दान में रजिस्ट्री करने की घोषणा रविवार को आयोजित सामूहिक बैठक में किया। भुवनेश्वर मेहता ने कहा कि हमने पहले भी मंदिर को जमीन दान में दिया है। मेरा सवा दो डिसमिल जमीन मंदिर के बगल और पीछे में था, जिसे ग्रामीणों एवं विश्व हिन्दू परिषद् पूर्णिया जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार के विशेष आग्रह पर बगैर मुआवजा लिए दान देने का निर्णय लिया है। मंदिर समिति एवं ग्रामीण जब चाहे हमसे रजिस्ट्री केवाला मंदिर के नाम से करा लें। हमारी इच्छा है कि मंदिर का विकास हो और धार्मिक आयोजन के साथ साथ नित्य पूजा अर्चना राग भोग होता रहे।

भुवनेश्वर मेहता के जमीन दान देने के निर्णय के बाद बैठक में उपस्थित लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए भुवनेश्वर मेहता का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि आज भी हमारे समाज में भुवनेश्वर बाबू जैसे धार्मिक लोग हैं जो अपनी लाखों की सम्पत्ति मंदिर को दान में दिया है।

विहिप जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार ने कहा कि भुवनेश्वर मेहता धन्यवाद और आभार के पात्र हैं। उन्होंने एक मिशाल कायम किया है। बैठक में उपस्थित लोगों ने भुवनेश्वर मेहता को अंगवस्त्र एवं पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version