वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति के औपचारिक कार्यक्रम को लेकर कार्यकारी कार्यालय के लिए अधिकृत ओवल ऑफिस में पहली बार ऊंची आवाज सुनी गई। व्हाइट हाउस के पश्चिमी विंग में स्थित ओवल ऑफिस में शुक्रवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की के साथ हुई मुलाकात कड़वे अनुभव के साथ खत्म हो गई। यूक्रेन के साथ प्रमुख खनिज समझौते पर हस्ताक्षर भी नहीं हो सके। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की के पूर्व निर्धारित संवाददाता सम्मेलन को भी अचानक रद्द कर दिया गया। ओवल कार्यालय में हुई जुबानी जंग के बाद जेलेंस्की दूसरे कमरे में चले गए। इस बैठक में उप राष्ट्रपति जेडी वेंस भी मौजूद रहे।
अमेरिका के ‘सीबीएस न्यूज’ चैनल के अनुसार, ओवल ऑफिस में तीनों के बीच हुई गरमा-गरमी के बाद जेलेंस्की अलग कमरे में चले गए। ट्रंप, वेंस व अधिकारी ओवल ऑफिस में रुके रहे। इस दौरान जेलेंस्की के कमरे में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज और राज्य सचिव मार्को रुबियो पहुंचे। दोनों ने उन्हें ट्रंप की नाराजगी से अवगत कराते हुए व्हाइट हाउस से चले जाने को कहा। ओवल ऑफिस की इस बैठक ने अमेरिका और यूक्रेन के बीच गंभीर मतभेदों को उजागर किया। इस वजह से यूक्रेन और अमेरिका के बीच दुर्लभ खनिज समझौते पर हस्ताक्षर नहीं हो सके। न ही ट्रंप ने यूक्रेन पर रूस के साथ युद्ध को समाप्त करने के लिए सहमत होने का दबाव डाला। ट्रंप ने जेलेंस्की को धमकी दी कि वह युद्ध समाप्त करने की कोशिश से बाहर हो रहे हैं। वेंस ने जेलेंस्की पर अपमान करने का आरोप लगाया।
इस बैठक में जेलेंस्की और वेंस के बीच जमकर तकरार हुई। जेलेंस्की ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन युद्धविराम समझौते के उल्लंघन के लिए जाने जाते हैं। वह ओबामा प्रशासन के दौरान भी ऐसा कर चुके हैं। यहां तक कि ट्रंप प्रशासन के दौरान भी पुतिन मिन्स्क युद्धविराम समझौते का उल्लंघन कर चुके हैं। कैदियों की अदला-बदली के समझौते पर भी पुतिन पीछे हट चुके हैं। इस पर वेंस ने जेलेंस्की से कहा कि यूक्रेन को इस संघर्ष को समाप्त करने की कोशिश करने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप का धन्यवाद करना चाहिए। यह तकरार इतनी बढ़ गई कि ट्रंप को दखल देना पड़ा। उन्होंने जेलेंस्की से यहां तक कहा कि वह यूक्रेन के लाखों लोगों के जीवन के साथ जुआ खेल रहे हैं। दुनिया को तीसरे विश्वयुद्ध के लिए तैयार कर रहे हैं।
जेंस ने बढ़ते तनाव के बीच जेलेंस्की से कहा कि उन्होंने इस पूरी बैठक में एक बार भी ट्रंप के लिए धन्यवाद नहीं कहा। इस पर जेलेंस्की ने धीमे स्वर में कुछ कहना चाहा तो ट्रंप और वेंस ने आंख तरेरते हुए चुप रहने को कहा। अपमान के घूंट पीने के बीच जेलेंस्की ने कहा कि युद्ध के बारे में बहुत जोर से बोलने की जरूरत नहीं। ट्रंप ने उनकी बात काटते हुए कहा कि यूक्रेन बड़ी मुसीबत में फंसा हुआ है। सिर्फ अमेरिका उसे इससे उबार सकता है। इस पर जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेनवासी इसके लिए आभारी हैं। इस बार ट्रंप ने जेलेंस्की को धन्यवाद कहने के लिए जोर से डांटा।
जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन चाहता है कि युद्ध खत्म हो लेकिन उसे किसी भी तरह के युद्धविराम समझौते के साथ सुरक्षा का आश्वासन मिलना चाहिए, क्योंकि पुतिन ने अब तक 25 बार वादाखिलाफी की है। ट्रंप ने कहा कि पुतिन ने उनके साथ कभी वादाखिलाफी नहीं की। यह बैठक इतनी खराब रही कि इसके समाप्त होने के बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया पर जेलेंस्की की जमकर आलोचना की। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, ”जेलेंस्की ने प्रतिष्ठित ओवल कार्यालय में संयुक्त राज्य अमेरिका का अनादर किया। अब वह तभी यहां वापस आ सकते हैं जब शांति के लिए तैयार होंगे।”
इस तकरार के बाद जेलेंस्की और उनकी टीम को फौरन व्हाइट हाउस छोड़ने के लिए कहा गया। जेलेंस्की ने एक्स पर लिखा” धन्यवाद अमेरिका, आपके समर्थन के लिए धन्यवाद, इस यात्रा के लिए धन्यवाद। कांग्रेस और अमेरिकी लोगों को धन्यवाद। यूक्रेन को न्यायसंगत और स्थायी शांति की आवश्यकता है और हम ठीक उसी के लिए काम कर रहे हैं।” इसके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की दोपहर लगभग 1:41 बजे व्हाइट हाउस से बाहर निकल गए। कुछ देरबाद ट्रंप भी फ्लोरिडा में अपनी मार-ए-लागो संपत्ति के लिए रवाना हो गए।
ओवल ऑफिस के इस घटनाक्रम के बाद यूक्रेन के यूरोपीय साझेदारों और दुनिया के अलग-अलग देशों के नेताओं ने जेलेंस्की का समर्थन किया है। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वोन डेर लेयेन ने एक्स पर लिखा, ”आपने जो गरिमा दिखाई, उसने यूक्रेन के लोगों की बहादुरी को दर्शाया है। मजबूत, बहादुर और निडर बने रहें, प्रिय जेलेंस्की। हम न्यायपूर्ण और स्थायी शांति के लिए आपके साथ काम करते रहेंगे।”
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक्स पर लिखा, ”एक हमलावर है रूस। एक पीड़ित है यूक्रेन। हमारा तीन साल पहले यूक्रेन की मदद करना और रूस पर प्रतिबंध लगाना सही था। और ऐसा करते रहना सही भी है। हमारे से तात्पर्य अमेरिकी, यूरोपीय, कनाडाई, जापानी और कई अन्य से है।” ट्रंप की करीबी सहयोगी मानी जाने वाली इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने कहा कि वे कूटनीति को पुनः पटरी पर लाने के लिए यूरोपीय संघ और अमेरिका के बीच शिखर सम्मेलन का आह्वान करेंगी। जर्मनी के अगले संभावित चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने एक्स’ पर लिखा, ”प्रिय जेलेंस्की, हम अच्छे और मुश्किल समय में यूक्रेन के साथ खड़े हैं। हमें इस भयानक युद्ध में कभी हमलावर और पीड़ित को लेकर भ्रमित नहीं होना चाहिए।” कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, फिनलैंड के प्रधानमंत्री पेटरी ओर्पो, लात्विया के राष्ट्रपति एडगर्स रिंकेविक्स, लग्जमबर्ग के प्रधानमंत्री लुक फ्रीडेन, पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क और नीदरलैंड के प्रधानमंत्री कैस्पर वेल्डकैंप ने यूक्रेन और जेलेंस्की के प्रति समर्थन जताया है।
ओवल ऑफिस के घटनाक्रम पर द व्हाइट हाउस के न्यूज सेक्शन में नेताओं और अधिकारियों ने एक स्वर से कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप और उपराष्ट्रपति वेंस की अमेरिका फर्स्ट स्ट्रेंथ को समर्थन मिल रहा है। ट्रंप और वेंस ने दुनिया को स्पष्ट कर दिया है कि अमेरिका का फायदा नहीं उठाने दिया जाएगा। इसमें विदेश मंत्री मार्को रुबियो और गृह सुरक्षा मंत्री क्रिस्टी नोएम समेत कई सांसदों के उद्धरण शामिल हैं। रुबियो ने कहा कि अमेरिका के लिए इस तरह खड़े होने के लिए राष्ट्रपति का आभार। पहले कभी किसी राष्ट्रपति ने ऐसा करने का साहस नहीं किया। अमेरिका को सबसे पहले रखने के लिए आपका धन्यवाद। अमेरिका आपके साथ है।