पाकुड़: साहेबगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रोग्राम में जा रहे मुख्यमंत्री रघुवर दास के हेलिकॉप्टर की गुरुवार सुबह पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। खराब मौसम के कारण सीएम का हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहा था। सीएम के साथ हेलिकॉप्टर में उनके सचिव सुनील वर्णवाल और उनके निजी सचिव भी थे। सीएम के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग लिट्टीपाड़ा के विजय मांझी स्टेडियम में हुई। सीएम दुमका से साहेबगंज के लिए हेलिकॉप्टर से निकले थे। सीएम के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की खबर पाकर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जिले के आॅफिसर्स स्टेडियम पहुंचे। यहां से सीएम बीडीओ की सूमो गाड़ी से साहेबगंज के लिए रवाना हो गये।