वाशिंगटन: अमेरिकी की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने स्वास्थ्य, विकास तथा कूटनीति के बजट में कटौती करने पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की आलोचना की है। क्लिंटन ने कहा हम लोग अपने देश में जो परिवर्तन देख रहे हैं उससे सावधान होने की जरूरत हैं। वर्तमान प्रशासन ने अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य, विकास तथा कूटनीति के फंड में कटौती का प्रस्ताव लाया है जो महिलाओं और बच्चों के लिए ठीक नहीं है तथा यह अपने देश के लिए भयानक भूल है। उन्होंने कहा कि कूटनीति के मामले में पीछे हटना हमारे देश के लिए सुरक्षित नहीं होगा। इससे हमारे देश की सुरक्षा कमजोर होगी तथा दुनिया के समक्ष हमारी स्थिति में भी गिरावट आयेगी।
गौरतलब है कि ट्रम्प ने इस महीने कई मदों के बजट में कटौती का प्रस्ताव कांग्रेस को भेजा है। जिसमें विदेश विभाग में 31 प्रतिशत, पर्यावरण संरक्षण एजेंसी में 31 प्रतिशत और स्वास्थ्य विभाग मेें 23 प्रतिशत की कटौती का प्रस्ताव है।