इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीजन में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला गया। पंजाब ने आरसीबी को 8 विकेट से हरा दिया। बैंंगलोर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 रन बनाए। बैंगलोर टीम में वापसी करने के बाद डिविलियर्स ने आखिरी ओवरों में विस्फोटक बल्लेबाजी करते 46 बॉल पर 89 रन ठोके। पंजाब के सामने 149 रनों का लक्ष्य रखा है।
149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब टीम ने शुरूआत में तेज इनिंग खेली। ओपनर बल्लेबाज हाशिम अमला और मनन वोहरा ने विस्फोटक बैटिंग करते हुए 5 ओवर में 50 रन बनाए थे। पहले विकेट के लिए 62 रन की ओपनिंग साझेदारी के बाद वोहरा 34 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद आए अक्षर पटेल को 9 के स्कोर पर चहल ने बोल्ड करके पवेलियन भेजा। इसके बाद चौथे नंबर बैटिंग करने मैदान पर उतरे कप्तान मैक्सवेल ने अमला के साथ साझेदारी की और बैंगलोर को 8 विकेट से हरा दिया।
हाशिम अमला बैंगलोर के बॉलरों पर हमला करते हुए धुएंदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं अमला का साथ निभाने आए मैक्सवेल ने भी खूब धुनाई की।
कुछ ऐसी रही बैंगलोर की पारी
पहले ही ओवर में अक्षर पटेल की आखिरी गेंद पर कप्तान शेन वॉटसन बोल्ड हो गए। तीसरे नंबर पर आरसीबी स्टार प्लेयर एबी डिविलियर्स क्रीज पर उतरे है। उन्होंने आते ही चौके से खाता खोला। तेज खेलने के चक्कर ओपनिंग करने आए विष्णु विनोद 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद खेलने उतरे केदार जाधव भी मात्र 1 रन बनाकर एरॉन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन लौट गए।
एबीडी और मनदीप के बीच 46 रन की पार्टनरशिप के हुई, लेकिन मंदीप 28 रन के स्कोर पर एरॉन के दूसरे शिकार बने। छठवें नंबर पर बैटिंग करने आए स्टुअर्ट बिन्नी ने डिविलियर्स का साथ निभाते हुए 80 रन की साझेदारी की। बिन्नी ने 18 रन तो एबीडी ने 89 रन की धमाकेदार पारी खेली।
सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल इस मैच में नहीं खेले। इन दोनों के बीच अभी तक 18 मैच हो चुके हैं, जिसमें से 10 किंग्स इलेवन पंजाब ने जीते हैं, जबकि आठ मैच आरसीबी ने जीते हैं। मैच पंजाब के होमग्राउंड इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया। आरसीबी ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ तो वहीं पंजाब ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ अपना पिछला मैच जीता था।
किंग्स इलेवन पंजाबः हाशिम अमला, मनन वोहरा, रिद्धिमान साहा, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर, मार्कस स्टॉयनिस, अक्षर पटेल, वरुण एरोन, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, टी. नटराजन।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोरः शेन वॉटसन, विष्णु विनोद, एबी डिविलियर्स, केदार जाधव, मनदीप सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, पवन नेगी, इकबाल अब्दुल्ला, टाइमल मिल्स, बिली स्टेनलेक, यजुवेंद्र चाहल।
– आरसीबी के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल टी-20 में 10,000 रनों के आंकड़े से महज 25 रन दूर हैं। इसके अलावा गेल का पंजाब के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ गेल ने इस मैच से पहले 797 रन जड़े हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 175.55 का रहा है। हालांकि गेल इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।
– शेन वॉटसन और अक्षर पटेल जब भी आमने-सामने आए हैं, विकेट अक्षर पटेल के खाते में गया है। तीन पारियों में अक्षर वॉटसन को आउट कर चुके हैं। वॉटसन ने अक्षर पटेल की 20 गेंदों पर 22 रन बनाए हैं।