खूंटी: घोर नक्सल प्रभावित अड़की थाना के वीरबांकी गांव में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के नक्सलियों ने शुक्रवार की देर रात जम कर उत्पात मचाया। प्रोजेक्ट स्कूल, हेल्थ सेंटर, मोबाइल टॉवर सहित कई भवनों को विस्फोटक लगा कर उड़ा दिया। नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगी कई मशीनों को भी आग के हवाले कर दिया।
शुक्रवार की देर रात माओवादियों का दस्ता वीरबांकी गांव पहुंचा और प्रोजेक्ट हाइस्कूल, स्वास्थ्य उप केंद्र और एक निजी कंपनी के मोबाइल टॉवर को विस्फोटक लगा कर उड़ा दिया। नक्सली कई घंटे तक उत्पात मचाते रहे। इससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्कूल को बम से उड़ाया जाने के बाद ग्रामीण अपने बच्चों को स्कूल भेजने से भी कतराने लगे हैं। पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में पुलिस बलों को घटनास्थल पर मौजूद है। खूंटी के एसपी अश्विनी सिन्हा खुद मौके पर कैंप कर रहे हैं। नक्सलियों के खिलाफ सर्च आॅपरेशन तेज कर दिया गया है।
Previous Articleनौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी हस्ताक्षर का मामला गरमाया
Next Article कुमार विश्वास का यह वीडियो बना ‘आप’ का सिरदर्द