पिस्कानगड़ी:  मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कर ऐतिहासिक काम किया है। आयोग के गठन से पिछड़ा वर्ग के विकास को नयी दिशा मिलेगी। केंद्र और राज्य सरकार का प्रयास है कि विकास की किरण समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि पिछड़ा जाति मोर्चा के कार्यकर्ता पार्टी की विचारधारा से जुड़कर सरकार और जनता के बीच कड़ी का काम करें, ताकि विकास की किरण राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके। इसी सोच और विचारधारा के चलते भाजपा आज राज्य और देश ही नहीं विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक शक्ति बन गयी है। मुख्यमंत्री ने उक्त बातें शुक्रवार को पिस्का नगड़ी में भाजपा प्रदेश पिछड़ा जाति मोरचा की कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन करते हुए कहीं।

सीएम ने कहा कि इसी सोच के तहत अन्य मोर्चा के साथ पिछड़ा जाति मोर्चा का गठन किया गया है, ताकि भाजपा राज्य के सभी जाति वर्ग तक पहुंच सके। कार्यकर्ता सकारात्मक सोच के तहत ऐसा कार्य करें कि सामाजिक समरसता बनी रहे। पं दीनदयाल उपाध्याय और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों को अपना कर सरकार के नीति-सिद्धांत को जन-जन तक पहुंचायें। सबको साथ लेकर सामाजिक उत्थान में सहयोग करें। उन्होंने मोरचा के जिला एवं प्रदेश के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि कार्यकर्ता संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करें। समाज के विकास मे अपना योगदान सुनिश्चित करें।

राजनीतिक प्रस्ताव हुआ पारित
इससे पहले नगड़ी के टिकराटोली स्थित स्वर्णरेखा होटल के बैंक्वेट हॉल मे प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सह मिलन समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। राजनीतिक प्रस्ताव पारित करते हुए मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सुनील साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा मिला है। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जेपीएससी विवाद का निष्पादन करते हुए ओबीसी को न्याय दिलाया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा के अध्यक्ष अमरदीप यादव, संचालन महामंत्री शशिभूषण भगत और धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश मंत्री ईश्वरचंद्र प्रजापति ने किया ।

इनकी रही उपस्थिति
मौैके पर पार्टी के महामंत्री दीपक प्रकाश, उपाध्यक्ष आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा, मंत्री नीरा यादव, विधायक अनंत ओझा, नवीन जयसवाल, योगेश्वर महतो बाटूल, बिरंची नारायण ने मुख्य रूप से सभा को संबोधित किया। बैठक मे रांची ग्रामीण जिलाध्यक्ष रणधीर चौधरी, नम्रता भारती, शिव प्रसाद साहू, दिलीप कुमार स्वर्णकार, प्रेम वर्मा, वीरेंद्र यादव, डॉ उमेश गुप्ता, फिरंगी साव, मुन्ना जयसवाल, चुड़ामनी महतो, दौलतराम केसरी सहित बडी संख्या में मोर्चा के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version