रांची: बार काउंसिल आॅफ इंडिया के निर्णय के आलोक में शुक्रवार को झारखंड के 33000 वकीलों ने राज्य भर में विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ता संशोधन विधेयक की प्रति को जला कर वकीलों ने अपना विरोध जताया। वहीं झारखंड हाईकोर्ट संघ ने राज्यपाल से मिल कर ज्ञापन सौंपा। खूंटी में वकीलों ने जुलूस निकाला और नारेबाजी की। कोर्ट परिसर के बाहर बिल की प्रतियां जलायीं। पूरे राज्य में वकीलों ने दूसरी पाली में कार्य बहिष्कार किया। बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने विधेयक की प्रति जलायी। जुलूस निकालकर डीसी कार्यालय पहुंचे और एक ज्ञापन सौंपा। तेनुघाट अधिवक्ता संघ ने भी तेनुघाट बार परिसर के बाहर अपना विरोध प्रकट किया।
देवघर में जली प्रतियां : उधर देवघर में भी अधिवक्ताओं ने एडवोकेट एमेंडमेंट बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। बिल की प्रतियां जलायीं और न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया। जिला अधिवक्ता संघ की ओर से उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा। देवघर कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अमर सिंह ने बिल को अधिवक्ताओं के अधिकार पर अंकुश लगाने वाला बताया। वहीं जमशेदपुर में भी अधिवक्ताओं ने डीसी को ज्ञापन सौंपा।
राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
झारखंड उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से भेंट कर अधिवक्ता संशोधित विधेयक 2017 को वापस लेने संबंधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपनेवालों में एके कश्यप, डीके पाठक, एचके शिखरवार, धीरज कुमार, निवेदिता, केके मिश्रा समेत अन्य शमिल थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version