रांची: राजधानी के व्यस्त मार्ग हरमू रोड स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक से तीन अपराधियों ने दिनदहाड़े 7.65 लाख रुपये लूट लिये। घटना सोमवार दिन के 2.50 बजे की है। बैंक में कई ग्राहक मौजूद थे। नकाब और हेलमेट पहने तीनों अपराधी बैंक में घुसे और अंदर मौजूद लोगों को पिस्टल और चाकू दिखा कर किनारे कर दिया। इसके बाद कैश काउंटर से सात लाख 65 हजार 300 रुपये उठा कर चलते बने। घटना की सूचना पाकर सिटी एसपी किशोर कौशल, कोतवाली डीएसपी भोला प्रसाद, सुखदेवनगर थाना प्रभारी नवल किशोर, कोतवाली थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल, अरगोड़ा थाना प्रभारी रतिभान सिंह वहां पहुंचे। एफएसएल की टीम ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से भी पूछताछ की। लोगों ने पुलिस को आंखों देखी घटना बतायी।
बैंक में थे 14 लाख
लूटपाट के दौरान बैंक में कुल 14 लाख रुपये थे, लेकिन अपराधियों ने सिर्फ कैश काउंटर को ही निशाना बनाया और 7 लाख 65 हजार 300 रुपये ही ले जा सके।

हाफ पैंट और हेलमेट पहन एक बाइक पर पहुंचे थे तीनों लुटेरे

घटना को अंजाम देने पहुंचे तीनों अपराधियों में से एक ने लाल रंग की टी-शर्ट और हाफ पैंट पहन रखी थी। उसने चेहरा छुपाने के लिए हेलमेट पहन रखा था। उसके हाथ में छुरा था। वहीं एक अन्य अपराधी का चेहरा खुला था। उसने सफेद टी-शर्ट पहनी थी। उसके हाथ में पिस्टल थी। तीसरे अपराधी के हाथ में भी पिस्टल थी। बैंक के सीसीटीवी कैमरे में देखा गया कि तीनों ने बैंक के बाहर काफी देर रेकी की। इसके बाद तीनों एक साथ बैंक में घुसे और लूटपाट के बाद एक ही बाइक से फरार हो गये। आसपास में लगे दूसरे सीसीटीवी कैमरे में भी अपराधियों की तस्वीर कैद हुई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version