बीजिंग: चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने मंगलवार को कहा कि उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रम से प्रभावित देश इस मसले का शांतिपूर्ण समाधान करना पसंद करेंगे। संवाददाता सम्मलेन में वांग ने कहा कि चीन कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणुविहीन करने के लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध है और इस मसले का समाधान शांतिपूर्ण व कूटनीतिक माध्यम से करना पसंद करेगा।
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह राष्ट्रों की सामान्य आकांक्षा है और उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम से संबंधित मुद्दे को हल करने का यथार्थवादी तरीका भी है।”
वांग ने कहा कि वास्तव में अमेरिका ने भी इस मुद्दे को शांतिपूर्ण और कूटनीतिक माध्यम से हल करने की इच्छा जताई है। यह पहला विकल्प है, लेकिन अन्य विकल्प भी मौजूद हैं। चीनी मंत्री इस संकट को फिर से वार्ता शुरू करने का अवसर मानते हैं।
वहीं संयुक्त राष्ट्र में उत्तर कोरिया के उपराजदूत किम इन रयोंग ने सोमवार रात अमेरिका को चेतावनी दी कि वह युद्ध की स्थिति पैदा कर रहा है। उन्होंने कहा, “इसने एक ऐसा स्थिति उत्पन्न कर दी है, जहां कभी भी थर्मोन्यूक्लयीर युद्ध छिड़ सकता है।”