मुंबई: आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्टारर ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ इस साल के मोस्ट इंटरेस्टिंग प्रोजेक्ट्स में से एक है, लेकिन इसकी लीड हीरोइन अभी तक फाइनल नहीं है।
हालांकि, वाणी कपूर से फातिमा सना शेख और परिणीति चोपड़ा से लेकर श्रद्धा कपूर और आलिया भट्ट जैसी ही कई एक्ट्रेस के नामों पर अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अभी कोई नाम कन्फर्म नहीं हुआ है। सोर्स की मानें तो कैटरीना कैफ का नाम भी फाइनल हो सकता है।
ऐसा कहा जा रहा है कि सलमान खान चाहते हैं कि इस फिल्म में आमिर के अपोजिट कैटरीना कैफ हों। इसलिए उन्होंने प्रोडक्शन हाऊस को कैट का नाम सजेस्ट किया है। हालांकि, आखिरी फैसला तो आदित्य चोपड़ा और आमिर खान पर ही डिपेंड करता है कि इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस कौन होगी।