फिल्म मोहब्बतें की चुलबुली किम शर्मा तो आपको याद ही होंगी. ऐसी खबरें हैं कि किम के पति अली पुंजानी ने दूसरे ‘अफेयर’ के चलते किम को छोड़ दिया है. साथ ही इस वजह से वे तंगी की हालत में पहुंच गई हैं.

किम शर्मा ने केन्या के मशहूर बिजनेसमैन अली पुंजानी से कुछ साल पहले शादी कर ली थी. वे बॉलीवुड से लगभग कट गई थीं और अपने पति का बिजनेस संभाल रही थीं.

किम का उनके पति के साथ कानूनी रूप से तलाक हुआ है या नहीं, यह साफ नहीं है. लेकिन एक्टिंग से नाता तोड़ चुकी किम एक बार फिर मुंबई लौट आई हैं और किस्मत आजमाना चाहती हैं.

युवराज को लंबे वक्‍त तक किया था डेट

किम ने बिजनेसमैन अली से 2010 में शादी की थी. अली से शादी से पहले क्रिकेटर युवराज सिंह को लंबे वक्‍त तक डेट किया था. युवराज सिंह से ब्रेकअप होने के बाद किम का नाम स्पेनिश सिंगर कार्लोस मारीन के साथ भी जुड़ा, जो कि स्पेनिश बैंड इल डिवो के लीड सिंगर थे.

बॉलीवुड में फिर से करेंगी एंट्री

अब किम सब छोड़-छाड़कर बॉलीवुड में फिर से अपने कैरियर की शुरुआत करने की कोशिश कर रही हैं.

किम शर्मा हमेशा से ही बॉलीवुड में बोल्डनेस और एक्सपोजर के लिए जानी जाती हैं. शादी के बाद वो केन्या में अपने पति के साथ बस गई थीं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version