अमेरिका में चीज बर्गर के लिए एक आठ साल का बच्चा इस कदर बेसब्र हुआ कि वह अपने पिता की वैन चलाकर उसे लेने पहुंच गया। खास बात यह है कि वैन में अपनी चार साल की बहन को भी बिठाया हुआ था। घर से डेढ़ किलोमीटर की दूर पर स्थित स्थानीय मैकडोनल्डस आउटलेट तक ड्राइव करने के दौरान बच्चे ने सभी ट्रैफिक नियमों का पालन किया।
पुलिस ने कहा कि ओहायो के ईस्ट पेलस्टाइन में रहने वाला बच्चे के माता-पिता घर पर सो रहे थे। स्थानीय पुलिस अधिकारी जैकब कोहर्ल ने फॉक्स 8 न्यूज को बताया कि यह घटना रविवार की है। कोहर्ल ने कहा कि बच्चा बहन को वैन में पीछे बैठाकर घर से करीब 1.5 किलोमीटर दूर ले गया।
खास बात यह कि इस सफर के दौरान रास्ते में बच्चा चार चौराहों, रेल रोड ट्रैक्स से गुजरा। चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि बच्चे ने सभी ट्रैफिक नियमों का पालन किया और गाड़ी चलाते वक्त गति सीमा का भी ध्यान रखा।
दोनों बच्चे जब मैक डोनल्डस पहुंचे तो संयोग से वहां उनका एक पारिवारिक मित्र पहले से मौजूद था जिसने उन्हें देख उनके दादा-दादी को सूचित किया। बच्चे ने कोहर्ल को बताया कि उसने यूट्यूब से गाड़ी चला सीखा।